Friday, October 11, 2013

HOW THE SUN AND STARS ARE BURNING WITHOUT OXYGEN IN THE UNIVERSE ?


ये मस्तिष्क क्या खुराफाती चीज़ है यारो – एक नया प्रश्न अवतरित हू़आ है – विज्ञान कहता है की बिना ऑक्सीज़न के कुछ भी जल नहीं सकता, और साथ ही ये भी कहता है इस वायुमंडल के बाहर अंतरिक्ष में ये तथा कथित ऑक्सीज़न मोजूद नहीं है !

तो फिर यारों ये सूर्य और तारे और अन्य उल्कापिंड जेसी तमाम चीजें इतने लंबे अरसे से लगातार केसे जले जा रही हैं ?
HOW THE SUN AND STARS ARE BURNING WITHOUT OXYGEN IN THE UNIVERSE ?

किसी सज्जन के पास जवाब हों तो क्रपया मेरी अज्ञानता को दूर करने में मेरी मदद करें !

अगस्त्य
11/10/13

No comments: