Thursday, July 24, 2014

आज के अखबार में पढ़ा कि अब खुलेंगे आइडियाज़ बैंक !


आज के अखबार में पढ़ा कि अब खुलेंगे आइडियाज़ बैंक !

तो अब तक इस देश के आविष्कारकों ने जो आइडियाज़ साइंस एंड टेक्नॉलोजी या DST अन्य संस्थाओं को दिए – और जो स्वीक्रत भी किये गए TKDL नंबर भी दिया गया , महामहिम रास्ट्रपति जिसे देखने फोटो खिचवाने आये – 10-20-25 हज़ार के चेक के साथ अजीब सी ट्रोफी भी दी गयी !
पर पिछले 10 से 15 सालों में बस ये ही हूआ – और बार बार हूआ सब अपनी अपनी दूकान चलाने से ज्यादा और कुछ भी नहिं कर रहे – और इन दूकानदारों कि PMO और बहुत से बूय्रोक्रेट्स तक चलती है – और इस देश में जिसकी चलती है उसके कंहा पर मोमबत्ती जलती है सब जानते हैं – पेज 3 फिल्म का धासू डायलोग, और सुना था कि सेम पित्रोदा साहेब को करोडो रूपये दिए गए हैं – 2010 से 2020 इन्नोवेशन डेकेड मनाया जा रहा है भाई ! सन 2000 से लगा हूँ दो दर्जन से ज्यादा आविष्कार स्वीक्रत हो चुके हैं – 4 ग्रांटेड पेटेंट कि बत्ती बना के रखी है !

और अब आज फिर से इक ताज़ी हवा का झोंका – कि आज के अखबार में पढ़ा कि अब खुलेंगे आइडियाज़ बैंक !

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले..........
 
 
 
 
 

शेरवानी ओ सेहरा ढोते रहे इक लंबी उम्र तक,

जब उतारा पैरहन न् जाने कितने कफ़न निकले,

न् जाने कितने वाहियात खुदी में दमन निकले,

सापों की बिलों के पास ही दरख्ते चन्दन निकले,

हमारी उम्र भी कई कई प्रकास वर्ष है मियां,

ये तो यूँही कुछ जनम आवागमन में निकले,

अगस्त्य

24/07/2014